शाहजहांपुर : प्राची शुक्ला हत्याकांड मामले में आरोपित पिता अजीत शुक्ला को सदर-बाजार पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अजीत शुक्ला पर अपनी ही बेटी प्राची शुक्ला के कत्ल का इल्जाम है। 13 नवंबर हो हुई वारदात के बाद से अजीत शुक्ला फरार चल रहा था।
सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे सदर-बाजार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनकी निशानदेही पर इंस्पेक्टर आलोक सक्सेना ने राइफल बरामद कर ली। वारदात के बाद से ही फरार चल रहे अजीत शुक्ला करीब डेढ़ माह बाद हत्थे चढ़ा। पुलिस की पकड़ से राहुल शुक्ला अब भी दूर है। वारदात में अजीत शुक्ला, रजत शुक्ला, राहुल शुक्ला आरोपित हैं। वारदात के बाद रजत सबसे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा। उधर गिरफ्तारी के बाद सलाखों के पीछे पहुंचे हत्यारोपी पिता अजीत शुक्ला खुद को बेगुनाह बता रहे थे। उन्होंने कहाकि मैंने अपनी बेटी का खून नहीं बहाया।
No comments:
Post a Comment